logo

भारत विकास परिषद शाखा बयाना की ओर से पक्षियों के लिए हर घर हर छत परिंडा अभियान चलाया गया बयाना। कस्बे में भारत विकास

भारत विकास परिषद शाखा बयाना की ओर से पक्षियों के लिए हर घर हर छत परिंडा अभियान चलाया गया

बयाना। कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा बयाना की ओर से महिला प्रमुख रेनू मिश्रा के नेतृत्व में पक्षियों के लिए हर घर हर छत परिंडा अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत 501 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। परिषद के अध्यक्ष रमन धाकड़ ने बताया कि अभियान तहत शुरुआत में 150 परिंडे लगाए जो की रिको हनुमान मंदिर,पुलिस चौकी बाजिरिया व रेलवे पुलिस चौकी सहित घरों की छतों पर लगाए गए। चौकी प्रभारी निर्भय सिंह गुर्जर ने भारत विकास परिषद शाखा बयाना की ओर से किए गए इस पुनीत कार्य को जनहित में श्रेष्ठ सेवा कार्य बताते हुए कहा कि परिंडा अभियान बहुत ही पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक राजेश गोयल सचिव गिरिजेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, संस्कार प्रमुख बबीता सैनी, उर्मिला धाकड़, भावना गुप्ता, राधा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल ,लवी मिश्रा, अक्षत मिश्रा ,विनोद सिंघल आदि मौजूद रहे।

0
0 views